दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'इंडियाज गॉट टैलेंट' में शिल्पा शेट्टी ने 'पागल' बन मारी रोहित शेट्टी को लात, वीडियो देखें - इंडियाज गॉट टैलेंट

शिल्पा शेट्टी ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लात मारी है. मेकर्स ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के अपकमिंग एपिसोड का एक झलक शेयर की है.

Shilpa Shetty
रोहित शेट्टी

By

Published : Mar 4, 2022, 3:04 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नौवें सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो में उनके साथ मशहूर रैपर बादशाह और बॉलीवुड की दिगग्ज अभिनेत्री किरण खेर भी शो को जज कर रही हैं. शो के एक अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बहुत मजेदार है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लात मारी है. बता दें, रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट शो में नजर आने वाले हैं.

मेकर्स ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के अपकमिंग एपिसोड की एक झलक शेयर की है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने अपनी ही फिल्म 'चैन्नई एक्सप्रेस' का एक सीन शिल्पा शेट्टी से रीक्रिएट कराया है. फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के इस सीन में दीपिका पादुकोण नींद में अजीबो-गरीब हरकत कर को-स्टार शाहरुख खान को लात मारती नजर आती है.

बिल्कुल यही सीन रोहित शेट्टी ने आईजीटी-9 के सेट पर रीक्रिट किया. इस सीन पर शो की जज शिल्पा ने वही एक्ट किया और शाहरुख की जगह रोहित शेट्टी खुद बैठे. ऐसे में सीन के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने डायलॉग बोलते हुए रोहित शेट्टी को जमकर लात मारी. बता दें, रोहित शेट्टी ने साल 2012 में फिल्म 'चैन्नई एक्स्प्रेस' रिलीज की थी.

वहीं, शिल्पा ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सुखी' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में वह चैलेंजिग हाउस वाइफ का किरदार करती नजर आएंगी. फिल्म से उनके फर्स्ट लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोप जाएंगे शाहरुख खान, 'पठान' की करेंगे शूटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details