मुंबई :पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थार्प को पुलिस ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज कुंद्रा पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. राज कुंद्रा को सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.
राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 तक पुलिस हिरासत में . भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आज मुंबई पुलिस एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश की. गौरतलब है कि सोमवार देर रात को मुंबई पुलिस ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. जिसके तहत राज कुंद्रा पर अश्लील सामग्री बनाने और उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पब्लिश करने के आरोप लगाए गए हैं.
राज कुंद्रा और रयान थारप की एस्प्लेनेड कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस इस कार्रवाई पर खुलासा खुद मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने फरवरी में दर्ज एक मामले के आधार पर किया. तब से 46 वर्षीय कुंद्रा अपराध शाखा-सीआईडी की जांच के दायरे में हैं और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अचानक से हुई इस गिरफ्तारी से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान है, जो पहले ही ड्रग के सेवन से जुड़े मामले पर कानून की रडार में है.आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि जांचकर्ताओं ने कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जबकि पूरे रैकेट में अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
राज कुंद्रा और रयान थारप को कोर्ट ले जाती पुलिस टीम ये भी पढ़ें :राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से परेशान अभिनेत्री ने उठाया ये बड़ा कदम
नागराले ने कहा है, 'अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने को लेकर क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, गिरफ्तारी भी कर ली गई है क्योंकि राज ही इसके मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास इस संबंध में कई सबूत हैं. आगे की जांच जारी है.