दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हंगामा-2 प्रमोट कर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, यूजर बोला- जल्द BJP में शामिल होंगे कुंद्रा - फिल्म हंगामा-2 रिलीज

मीजान जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव, आशुतोष राणा और शिल्पा शेट्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हंगामा-2 (Hungama-2) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. वही, फिल्म के रिलीज होने पर यूजर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहें है.

जल्द BJP में शामिल होंगे कुंद्रा
जल्द BJP में शामिल होंगे कुंद्रा

By

Published : Jul 24, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:46 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा काफी लंबे समय बाद फिल्मों में कैमबैक कर रही है. उनकी फिल्म हंगामा-2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है. ऐसे में शिल्पा ने जब फिल्म के प्रमोशन के लिए पोस्ट किया तो वह खुद ही ट्रोल हो गई. हालांकि ट्रोल्स का मानना है कि राज पोर्न केस में फंसे हैं और शिल्पा फिल्म का प्रमोशन कर रही है.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा ' मैं योग की शिक्षाओं पर विश्वास और उनका अभ्यास करती हूं. जिसके लिए सिर्फ वर्तमान में ही जीवन है. हंगामा -2 एक पूरी टीम के प्रयासों का नजीता है. सभी ने मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाई है, और फिल्म को कभी नुकसान नही होना चाहि. इसलिए आज मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति की खातिर अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें. ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए.

ट्रोल हुईं शिल्पा

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए एक्ट्रेस

पोर्नोग्राफी केस में फंसे पति राज कुंद्रा के केस के बीच ही फिल्म को प्रमोट करने के चलते शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. ट्रोल्स शिल्पा को लेकर काफी अलग-अलग कमेट्टस कर रहे हैं. हालांकि एक ओर जहां शिल्पा को ट्रोल किया जा रहा है, तो वहीं कई फैन्स उनके समर्थन में भी पोस्ट कर रहे हैं,

पॉर्न वीडियो के मामले में गिरफ्तार चल रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर (जुहू, मुंबई) आज क्राइम ब्रांचने छह घंटे तक छानबीन के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि मामले में शिल्पा शेट्टी की भूमिका शक के घेरे में आ गई है.

ये भी पढे़ें :वीडियो : BJP की सोनाली फोगाट के ठुमकों ने लगाई सावन में आग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 'शिल्पा शेट्टी के क्राइम ब्रांच के शक के घेरे में आने का कारण साल 2020 में राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्री से इस्तीफा देना है.' सूत्रों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के बैंक अकाउंट को भी खंगाला जाएगा. साथ ही टीम इस बात की भी जांच करेगी कि शिल्पा कब से कंपनी का काम संभाल रही थी.

ये भी पढे़ं : छोटे कपड़ों में इस हॉट हीरोइन की तस्वीरों ने मचाया धमाल, आप भी देखें ये बोल्ड अवतार

क्राइम ब्रांच ने पूछे एक्ट्रेस से पूछे ये 3 सवालक्राइम ने इस लंबी पूछताछ में शिल्पा शेट्टी से तीन अहम सवाल भी किए. क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछा कि वह राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्री की डायरेक्टर कब से थीं? क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से यह दूसरा सवाल यह पूछा कि क्या उन्हें राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी बिजनेस के बारे में पता था? टीम ने शिल्पा से तीसरा और अहम सवाल यह किया कि उन्होंने पति राज कुंद्रा की कंपनी वियान से साल 2020 में इस्तीफा क्यों दिया ?

इन सवालों को करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम अहम सुरागों के साथ एक्ट्रेस के घर से वापस लौट गई है.इससे पहले राज कुंद्रा के वकील परिणाम लॉ ने शुक्रवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर कर रिहाई की मांग की थी. राज के वकील ने कहा था कि गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस ने कोई नोटिस जारी नहीं किया.बता दें, राज कुंद्रा और रियान थ्रॉप को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details