दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कुंद्रा' की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात - एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी

पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थार्प को पुलिस आज दोबारा कोर्ट में पेश करेगी.इसके ठीक पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है.

शिल्पा शेट्टी ने कही यह बात
शिल्पा शेट्टी ने कही यह बात

By

Published : Jul 23, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 10:09 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा बीते मुंबई पुलिस ने अश्लील सामग्री बनाने और उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इस समय कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि कि कुंद्रा की गिरफ्तारी की खबर सुनकर शिल्पा ने शूटिंग रोक दी. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से काफी दूरी भी बना ली थी. इन सब की बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर वे फिर सुर्खियों में आ गई.

शिल्पा शेट्टी ने कही यह बात

दरअसल, शिल्पा ने एक किताब की झलक शेयर की है, जिसमें वो James Thurber की लाइन्स पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा- गुस्से में पीछे और डर से आगे मत देखो, लेकिन जागरूकता में चारों ओर देखो.

आगे पोस्ट में लिखा- 'हम गुस्से में उन लोगों की तरफ पीछे मुड़कर देखते हैं कि जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो फ्रस्ट्रेशन हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है.'

'हम इस डर से आगे देखते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, कोई बीमारी हो सकती है, या किसी अपने की मौत का डर. हमें यहां सही होना होगा. फिलहाल जो हो चुका है या जो सकता था उसे लेकर बेचैन नहीं दिखना, पर इसके बारे में जागरूकता रखनी है. '

"मैं एक गहरी सांस लेती हूं, ये जानते हुए कि मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं. मैं पास्ट में चैलेंजेस से बची हूं और फ्यूचर में चैलेंजेस से बचूंगी. कोई भी जरूरत मुझे आज अपनी जिंदगी जीने से रोक नहीं सकती.''

ये भी पढ़ें :साड़ी में नोरा कर रही थी 'मॉडल वॉक' चाल पर फैंस ने किया ट्रोल

गौरतलब है कि राज कुंद्रा और रायन थार्प को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट ने दोनों को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. जहां आज पुलिस रिमांड पूरी हो रही है. आज कुंद्रा को दोबारा पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

Last Updated : Jul 23, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details