दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल - undefined

'बिग बॉस 13' के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी घरवालों को 'योग' सिखाती नजर आएंगी. जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पा ने कपल योगा भी सिखाया, जिसमें शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के ऊपर चढ़कर बैठ जाती है.

shilpa shetty enters in bigg boss 13 house teach yoga to contestants
बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल

By

Published : Feb 8, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:00 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा टेलीविजन के फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में पहुंचीं. जिसके बाद पूरे घर में धमाल देखने को मिला.

पढ़ें: Spotted : 'लव आज कल 2' का प्रमोशन करते दिखे सारा-कार्तिक, कूल अंदाज में नजर आए ईशान

शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों को शिल्पा 'योग' सिखाती नजर आएंगी. 'बिग बॉस 13' का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा घर के सदस्यों की 'योग' क्लास लेती नजर आएंगी.

बिग बॉस के इस प्रोमो वीडियो में शिल्पा को घर के अंदर जाते और दिल, दिमाग व आत्मा की शांति के लिए प्रतिभागियों को योग की मुद्रा सिखाते देखा जा सकता है.

इस वीडियो में शिल्पा कपल योगा भी सिखा रही हैं, जिसमें शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के ऊपर चढ़कर बैठ जाती है. वहीं, एक अन्य वीडियो में कलर्स के इस शो के दूसरे सीजन की मेजबान रह चुकीं शिल्पा कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को ध्यान से देखती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई प्रतिभागी देखे हैं, लेकिन इस तरह के 'इतने मनोरंजन' प्रतिभागियों को उन्होंने कभी नहीं देखा है.

शिल्पा इसके बाद घर के सदस्यों से इस शो से जुड़ी हुई उनकी यादों के बारे में पूछती हैं. इस पर आसिम रियाज ने उनके सह-प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला संग शुरुआती दिनों में उनकी दोस्ती के बारे में बात की.

शहनाज गिल यह कहते हुए नजर आईं कि किस तरह से इस रिएलिटी शो ने उन्हें सेलेब्रिटी बना दिया. सिद्धार्थ को शहनाज संग उनके रिश्ते के बारे में बात करते हुए भी देखा जाएगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details