नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पुलिस से कहा है कि उन्हें 'हॉट शॉट्स' ऐप की सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिसके जरिए उनके पति राज कुंद्रा ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में वितरित की थी. उन्होंने कहा कि इरोटिक पोर्न से अलग है और उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने में शामिल नहीं थे.
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि लंदन स्थित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे. शिल्पा ने दावा किया कि उनके पति निर्दोष हैं.
बता दें कि मुंबई के कारोबारी कुंद्रा को शहर की पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए उन्हें वितरित करने को लेकर 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.