हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर साल गणपति बप्पा को घर में विराजमान करती हैं. ऐसे में इस साल भी मुश्किल भरे वक्त में शिल्पा गणपति बप्पा को घर लाना नहीं भूलीं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में पुलिस हिरासत में बंद हैं. इधर, गणेश उत्सव पर शिल्पा ने गणेश पूजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ शिल्पा ने अपना दर्द भी बयां किया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बच्चों संग गणपति बप्पा की पूजा करती दिख रही हैं. इस वीडियो में पति राज कुंद्रा की कमी शिल्पा को खल रही है. शिल्पा वीडियो में अपने बेटे वियान का हाथ पकड़कर गणेश भगवान की आरती करवाती नजर आ रही हैं.
शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए बप्पा के सामने अपनी दुविधा रखी है. उन्होंने लिखा, 'हर साल की तरह, इस साल भी हमारे गन्नू राजा साथ हैं, तो हर संकट की मात है, हमारी वार्षिक परंपरा को बनाए रखते हुए, हमें आशीर्वाद भेजें, बप्पा की कृपा आपको आपकी सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करें.'