दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा शेट्टी करेंगी इस फिल्म से बॉलीवुड कमबैक! - shirley setia

बॉलीवुड की फिटेस्ट डीवा और गॉर्जियस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जो काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अब एक बार फिर बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं.

shilpa

By

Published : Aug 1, 2019, 7:53 PM IST

मुंबईः साल 2014 में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं स्लिम फिट शिल्पा शेट्टी, सब्बीर खान की अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' से अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रही हैं.

शिल्पा जो एक फिटनेस आइकॉन के तौर पर जानी जाती हैं, अपकमिंग फिल्म में एक्टर अभिमन्यू दसानी और सिंगर शिर्ले सेतिया के अपोजिट फीचर्ड हो रही हैं. शिल्पा के कमबैक की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर के जरिए दी.

पढ़ें- जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीर



तरण ने टवीट किया, "काफी समय बाद शिल्पा शेट्टी कमबैक करने जा रही हैं... शिल्पा #निकम्मा में बहुत अहम रोल प्ले करेंगी... स्टार्स अभिमन्यू दसानी और शिर्ले सेतिया... डायरेक्टर सब्बीर खान... प्रोडयूसर सोनी पिक्चर्स और सब्बीर खान फिल्म्स... 2020 रिलीज. #शिल्पा शेट्टी इन निकम्मा.



सोनी पिक्चर्स और सब्बीर खान फिल्म्स के कोलैबोरेशन में बन रही फिल्म 'निकम्मा' अगले साल सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर सब्बीर, 44 वर्षीय अभिनेत्री के साथ अपनी चौथी फिल्म शुरू करने से पहले कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, कृति सैनन, श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं.

शिल्पा जिनका फिल्म 'निकम्मा' में अभी तक रोल पता नहीं चला है, आखिरी बार 2014 की फिल्म 'ढिश्कियाऊं' और उससे काफी पहले प्रियंका चोपड़ा स्टारर 2008 की फिल्म 'दोस्ताना' में नजर आई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details