दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ, अनुष्का-प्रियंका संग इन अभिनेत्रियों का ऐसा था लुक - अनुष्का प्रियंका ने मनाया करवा चौथ

करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने स्पेशल लुक में दिखाई दीं. इस दौरान सभी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Shilpa, Raveena, Padmini, Neelam join Karwa Chauth celebration at Sonam Kapoor's residence

By

Published : Oct 18, 2019, 10:06 AM IST

मुंबई: पूरे देश में गुरुवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया और महिलाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और रात में चांद देखकर व्रत खोला. इस क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ मनाया और करवा चौथ के लिए स्पेशल लुक में दिखाई दीं.

Shilpa, Raveena, Padmini, Neelam join Karwa Chauth celebration at Sonam Kapoor's residence

कई एक्ट्रेस तो ऐसी थीं, जिन्होंने कल अपना पहला करवा चौथ मनाया और सभी बेहद खुबसूरत लग रही थीं. करवा चौथ के व्रत के साथ ही एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और उनके फैन पेज भी करवा चौथ स्पेशल फोटो शेयर कर रहे हैं.

Shilpa, Raveena, Padmini, Neelam join Karwa Chauth celebration at Sonam Kapoor's residence

वहीं, कई एक्टर्स ने भी करवा चौथ के मौके पर अपनी अर्धांगिनी यानी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर प्यार का इजहार किया है. जहां शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखा और पूरे रिवाज के साथ व्रत खोला. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कैलिफॉर्निया में करवा चौथ सेलिब्रेट किया और इस दौरान उनके साथ कई दोस्त भी दिखाई दिए.

Shilpa, Raveena, Padmini, Neelam join Karwa Chauth celebration at Sonam Kapoor's residence
Shilpa, Raveena, Padmini, Neelam join Karwa Chauth celebration at Sonam Kapoor's residence

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा माथे पर सिंदूर लगाए दिखाई दीं. रवीना टंडन में भी लाल जोड़े में दिखाई दीं और चांद की पूजा कर अपना व्रत खोला. वहीं ट्रेंडिंग कपल में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी करवा चौथ का त्यौहार मनाया. अनुष्का ने अपने पति विराट के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें अनुष्का रेड साड़ी और चूड़े पहनी हुई नजर आई.

उन्होंने सिर पर सिंदूर लगा रखा था, जिस पर प्रियंका चोपड़ा, नीति मोहन ने भी कमेंट किया है. करवा चौथ का त्यौहार सभी सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अहम होता है. इस क्रम में बिपासा बासु ने पारंपरिक तरीके से अपने पति के साथ यह त्यौहार मनाया और वो इस दौरान इंडियन लुक में नजर आईं. इसके अलावा समेत कई सेलेब्रिटी ने करवा चौथ मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details