दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बदन पे सितारे' की धुन पर झूमी शिल्पा और शमिता - Shilpa and Shamita Shetty Badan pe sitaare

शमिता शेट्टी अक्सर अपनी बहन के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों 'बदन पे सितारे' गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं.

Shilpa and Shamita Shetty go retro with 'Badan pe sitaare'
'बदन पे सितारे' की धुन पर झूमी शिल्पा और शमिता

By

Published : Jan 14, 2021, 5:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी संग मोहम्मद रफी के मशहूर गीत 'बदन पे सितारे' पर झूमती हुई नजर आ रही हैं.

अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए शमिता ने लिखा, 'मुनकी को अचानक से क्या हुआ पता नहीं, लेकिन वह हमेशा मेरी फेवरेट डांस पार्टनर रहेगी. उसे ढेर सारा प्यार.' शमिता प्यार से शिल्पा को मुनकी कहकर बुलाती हैं.

वीडियो में एक सिंगर हाथ में गिटार लिए इस गाने पर अपनी प्रस्तुति देते नजर आ रहा है, जबकि शिल्पा और शमिता एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखाई पड़ रही हैं.

यह वीडियो दिसंबर में शूट किया हुआ मालूम पड़ता है, जहां क्रिसमस के दौरान ये गोवा में फैमिली वेकेशन पर गए हुए थे.

गोवा में वेकेशन का आनंद लेती शमिता

पढ़ें : स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है : शिल्पा शेट्टी

अभिनय की बात करें, तो शमिता हाल ही में मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज 'ब्लैक विडो' में नजर आई हैं, वहीं शिल्पा 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details