मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री और वीजे शिबानी दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति फरहान अख्तर का सरनेम जोड़ा है. अब उनका इंस्टाग्राम पर पूरा नाम शिबानी दांडेकर अख्तर है. हाल ही में शिबानी ने फरहान अख्तर संग शादी रचाई है. कपल ने बुधवार को शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर कपल के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लाइक का बटन दबा रहे हैं.
बता दें, फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके बायो में लिखा है, 'निर्माता, प्रस्तुतकर्ता, अभिनेत्री, गायिका .. श्रीमती अख्तर.' शिबानी और फरहान साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने 19 फरवरी को खंडाला फार्महाउस में परिजन, रिश्तेदारी और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली है.