दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर से शादी कर शिबानी दांडेकर ने बदला सरनेम, अब ये है पूरा नाम - फरहान शिबानी

मशहूर फिल्ममेकर, एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर से शादी रचाने के बाद शिबानी दांडेकर ने अपने नाम के पीछे अख्तर सरनेम जोड़ लिया है.

Shibani dandekar
फरहान अख्तर

By

Published : Feb 23, 2022, 5:26 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री और वीजे शिबानी दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति फरहान अख्तर का सरनेम जोड़ा है. अब उनका इंस्टाग्राम पर पूरा नाम शिबानी दांडेकर अख्तर है. हाल ही में शिबानी ने फरहान अख्तर संग शादी रचाई है. कपल ने बुधवार को शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर कपल के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लाइक का बटन दबा रहे हैं.

शिबानी दांडेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट

बता दें, फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके बायो में लिखा है, 'निर्माता, प्रस्तुतकर्ता, अभिनेत्री, गायिका .. श्रीमती अख्तर.' शिबानी और फरहान साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने 19 फरवरी को खंडाला फार्महाउस में परिजन, रिश्तेदारी और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली है.

फरहान-शिबानी अख्तर

पुणे में जन्मी और ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में पली-बढ़ी शिबानी ने फरहान की बहन जोया अख्तर की 2015 की फिल्म 'रॉय' में अभिनय किया था, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी थे.

फरहान-शिबानी अख्तर

शिबानी ने एक बतौर सिंगर शुरूआत की और 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' में एक मॉडल और रियलिटी शो प्रतियोगी बनने से पहले उन्होंने और उनकी दो बहनों के पास डी-मेजर नाम का एक बैंड था. वह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के टेलीविजन होस्टों में से एक थीं.

फरहान-शिबानी अख्तर

ये भी पढ़ें : फरहान-शिबानी का शादी में दिखा रोमांस, बहू संग नाचते दिखे जावेद अख्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details