दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शेरीन सिंह बोलीं- जुबिन नौटियाल म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना सपना सच होने जैसा - सॉन्ग बेदर्दी से प्यार का

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का नया प्रेम गीत 'बेदर्दी से प्यार का' जल्द ही सुनने को मिलेगा. गाने में शेरीन सिंह अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ नजर आएंगी. शेरीन ने कहा कि जुबिन के गाने में काम करना सपने के सच होने जैसा है.

शेरीन सिंह
शेरीन सिंह

By

Published : Jun 7, 2021, 11:01 PM IST

मुंबई :शेरीन सिंह (Sherin Singh) गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के साथ जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के आगामी प्रेम गीत 'बेदर्दी से प्यार का' के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. नवोदित अभिनेत्री का कहना है कि गायक के संगीत वीडियो में काम करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

शेरीन ने कहा, 'बेदर्दी से प्यार का' की पूरी कास्ट और क्रू के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है. मैं इस टीम का हिस्सा बनकर अभिभूत हूं. मैं हमेशा जुबिन के गानों की प्रशंसक रही हूं और एक जुबिन के गाने का हिस्सा होना एक सपन के सच होने जैसा है.'

ये भी पढे़ं : शिल्पा शेट्टी ने एकरसता को तोड़ने के लिए सुझाया नया वर्कआउट रूटीन

वह वीडियो में गुरमीत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेगी, जो दिल टूटने वाले नायक की भूमिका निभाता है. गाने को सुरम्य देहरादून और मसूरी में शूट किया गया है.

मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ मीत ब्रदर्स द्वारा रचित इस प्रेम गीत में कशिश वोहरा और अल्तमश फराज भी हैं और यह 8 जून को रिलीज होगा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details