दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर्यन खान पकड़े गए थे जिस शिप पर, वहीं टूर पर गई ये एक्ट्रेस, शेयर की फोटोज - cordeila cruise

आर्यन खान आलीशान कोर्डेला क्रूज शिप (Cordelia Cruise Ship) में चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में हैं. 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज से आर्यन को हिरासत में लिया था. अब एक्ट्रेस, होस्ट और ट्रैवल ब्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने कोर्डेला क्रूज शिप से अपनी फोटो और वीडियो शेयर की है.

शेनाज ट्रेजरी
शेनाज ट्रेजरी

By

Published : Oct 7, 2021, 6:26 PM IST

हैदराबाद : आर्यन खान आलीशान कोर्डेला क्रूज शिप (Cordelia Cruise Ship) में चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में हैं. 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज से आर्यन को हिरासत में लिया था. अब एक्ट्रेस, होस्ट और ट्रैवल ब्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने कोर्डेला क्रूज शिप से अपनी फोटो और वीडियो शेयर की है.

शेनाज ट्रेजरी

शेनाज ट्रेजरी कोर्डेला क्रूज शिप पर टूर पर निकली हैं. कोर्डेला क्रूज शिप में चल रही रेव पार्टी पर एनसीबी भेष बदलकर छापा मारा था. अब शेनाज ट्रेजरी ने कोर्डेला क्रूज शिप के अंदर की तस्वीरें साझा की है.

शेनाज ट्रेजरी

तस्वीरों में देखने से पता चलता है कि यह क्रूज शिप कितना आलीशान और शानदार है. बता दें, शेनाज अपनी फैमिली के साथ इस क्रूज शिप पर स्टे किया है.

शेनाज ट्रेजरी

शेनाज कोर्डेला क्रूज शिप फैमिली के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं. शेनाज ने शिप की अंदर की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं. अंदर से देखने के बाद पता चलता है कि कोर्डेला क्रूज शिप एक आलीशान होटल की तरह है.

शेनाज ट्रेजरी

शेनाज ने बताया कि उनके पिता एक कैप्टन थे, इसलिए वह कई शिप की सवारी कर चुकी हैं लेकिन कभी भी पैसेंजर क्रूज पर नहीं गईं थी.

शेनाज ट्रेजरी

शेनाज ने कोर्डेला क्रूज शिप के लॉबी का खूबसूरत नजारा दिखाया. वहीं अपनी फैमिली संग कोर्डेला क्रूज शिप की रूफ की शानदार तस्वीर भी साझा की है.

शेनाज ट्रेजरी

अब शेनाज की यह फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. बता दें, एनसीबी की कार्रवाई के बाद कोर्डेला क्रूज शिप की ओर से एक बयान जारी किया गाय था, जिसमें कहा गया था कि क्रूज का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.

शेनाज ट्रेजरी

इस घटना की निंदा करते हैं और भविष्य में इस तरह के इवेंट आयोजनों पर पूरी तरह नजर रखेंगे.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन ने किया आर्यन खान को सपोर्ट, कंगना रनौत ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details