दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे शेखर सुमन - बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में शेखर सुमन अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Shekhar Suman
Shekhar Suman

By

Published : Dec 6, 2020, 8:13 AM IST

मुंबई : अभिनेता शेखर सुमन ने शनिवार को बताया कि इस साल वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. शेखर सुमन सात दिसंबर को जन्मदिन मनाते हैं. उनका जन्म सात दिसंबर, 1962 को पटना में हुआ था.

शेखर सुमन ने ट्वीट किया, 'मैं 7 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मना रहा हूं. सुशांत के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं. अभी कोई जश्न मनाने के मूड में नहीं हूं, बल्कि इसके बजाय मैं प्रार्थना करूंगा कि उसके दोषी जल्द से जल्द पकड़े जाएं और इस मामले का अंत हो.'

सुमन ने बुधवार को यह भी कहा था कि मुझसे मिलने वाले कई लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि सुशांत के केस का क्या हुआ और मैं कहता हूं कि काश कि इसका जवाब मेरे पास होता. बस यही उम्मीद कर सकते हैं और दुआ मांग सकते हैं कि एक दिन कोई चमत्कार हो, इसके अलावा और क्या किया जा सकता है.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनकी मौत की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details