पटना : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. परिजनों से मिलकर शेखर सुमन ने उन्हें सांत्वना दी. वहीं, शेखर सुमन ने बॉलीवुड को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म नहीं, अंडरवर्ल्ड चल रहा है.'
पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह के आवास पर पहुंचे शेखर सुमन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में गैंगिज्म चल रहा है. ये अंडरवर्ल्ड की तरह है. ये लोग ही जिंदगी बनाते हैं और जिंदगी बिगाड़ते हैं. उन्होंने कहा कि नए लोगों के आते ही ये अंडवर्ल्ड के लोग प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं. शेखर सुमन ने कहा कि ये अपने सिंहासन की चिंता करते हैं.
शेखर सुमन ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीबीआई जांच की मांग रखते हुए निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर टिप्पणी की:-
- शेखर सुमन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में जी हुजूरी करने वाले टिक सकते हैं.
- हो न हो सुशांत ने किसी बात का विरोध किया होगा, जिसकी वजह से उसे प्रताड़ित किया गया.
- उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का स्वरूप बदल गया है. कुछ लोगों की मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिल सकता.
- हो न हो सुशांत सिंह ने बगावत की, इसके चलते डिप्रेशन लाया गया.
- सीएम नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन कोरोना के चलते उनसे मुलाकात न हो पाई.
- सीबीआई जांच होनी चाहिए, इसके लिए मांग करता हूं.
- छोटी जगह से पहुंचे टैलेंटेड कलाकारों पर प्रेशर बनाया जाता है. उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.
- मी टू जैसे कैंपेन चलाकर, इस तरह के मामले रोके जा सकते हैं.
- बॉलीवुड में नेक्सेस और सिंडिकेट चल रहा है.
- मैं सुशांत सिंह राजपूत के लिए हर रोज आवाज उठाऊंगा. दबाव बनाऊंगा.
शेखर सुमन ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात
शेखर से पहले रवि शंकर प्रसाद, नाना पाटेकर, अक्षरा सिंह, रतन राजपूत, तेजस्वी प्रताप यादव और मनोज तिवारी आदि पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिले हैं.