दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज, शेखर सुमन सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात - सुशांत के परिवार से मिलने पटना जाएंगे शेखर सुमन

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी में एक्टर शेखर सुमन ने भी सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है. एक्टर पिछले कुछ दिनों से यह मांग लगातार कर रहे थे. अब शेखर ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि वह पटना जाएंगे और वहां सुशांत के परिवार से मिलेंगे. साथ ही वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

shekhar suman to meet sushant father in patna also to meet bihar cm nitish kumar
सुशांत के परिवार से मिलने पटना जाएंगे शेखर सुमन, बिहार के मुख्यमंत्री से करेंगे यह अपील

By

Published : Jun 29, 2020, 3:22 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक्टर के फैंस सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

जिसमें एक्टर शेखर सुमन का नाम भी शामिल है. वह अपनी बातों को साझा करने के लिए ट्विटर हैंडल का सहारा ले रहे हैं.

एक बार फिर उन्होंने सुशांत केस से जुड़ा एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं अपने होमटाउन पटना जा रहा हूं, सुशांत के पिता से मिलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी. गुजारिश करूंगा कि सुशांत के केस में सीबीआई जांच हो और उसे इंसाफ मिल सके.'

बता दें, सुशांत के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सुशांत की मौत के बाद से ही शेखर सुमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और सुशांत सुसाइड मामले में दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि यह खुदकुशी का मामला है और उनकी मौत दम घुटने से हुई है. लेकिन शेखर इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं.

इससे पहले भी उन्होंने इस केस से जुड़े कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'अगर मान लिया जाए कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है तो वह जिस तरह के स्ट्रॉन्ग, इच्छा शक्ति वाले और बुद्धिमान व्यक्ति थे, तो उन्होंने सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होता और लोगों की तरह मेरा दिल कहता है कि जो भी दिखाई दे रहा है यह उससे कुछ ज्यादा गंभीर है.

शेखर ने बॉलीवुड सेलेब्स पर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए #justiceforSushantforum नाम की एक मुहिम की भी शुरुआत की है और उन्होंने फैंस से इससे जुड़ने की अपील की है.

पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शेखर सुमन ने की पुन: जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब तक मुंबई पुलिस ने एक्टर से जुड़े 27 लोगों पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details