दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत सुसाइड केस में रिया ने की सीबीआई जांच की मांग, शेखर का आया यह रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग है. रिया के इस कदम का फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत के करीबी लोग भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस मामले में सामने आ रहे हैं. जिससे यह केस काफी स्ट्रॉन्ग बन सकता है.

shekhar responded after riya asks for cbi enquiry in case of sushant suicide case
सुशांत सुसाइड केस में रिया ने की सीबीआई जांच की मांग, शेखर का आया रिएक्शन

By

Published : Jul 17, 2020, 7:06 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार द्वारा लगातार इस केस में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.

ऐसे में बीते दिन सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक पोस्ट लिख कर निवेदन किया है कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए. पोस्ट में उन्होंने खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड कहकर संबोधित किया है.

रिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुशांत की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, उनके अचानक निधन को एक महीने से अधिक का समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए. मैं केवल यह समझना चाहती हूं कि किस बात ने सुशांत को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया. सादर, रिया चक्रवर्ती.'

अब इस मामले में एक्टर शेखर सुमन का भी रिएक्शन आया है. जो पिछले काफी समय से इस मामले में सीबाआई जांच की गुहार लगा रहे थे.

शेखर सुमन ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, 'ये गुड न्यूज है. ये अच्छा है कि सुशांत के करीबी लोग भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस मामले में सामने आ रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे हमारा केस काफी स्ट्रॉन्ग बन सकता है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जैसा हम सोच रहे थे.'

साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ट्वीट भी किए.

शेखर ने ये भी कहा कि वह पुलिस की जांच पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं सुशांत को लेकर हुई जांच पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन इस मामले में जिस हिसाब से चीजें हुई हैं, उसने सिर्फ मेरे या दो-तीन लोगों के नहीं बल्कि लाखों लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े किए हैं. सुशांत के लाखों फैंस इस मामले में हुई जांच सीबीआई से कराना चाहते हैं ताकि इस केस में चल रही सभी तरह की अफवाहों पर विराम लग सके.

उन्होंने आगे कहा कि 'लोगों के मन में आशंकाएं हैं और किसी के पास पक्के सबूत नहीं हैं इसलिए हमें इस मामले में सीबीआई जांच चाहिए. हो सकता है कि मैं गलत हूं या लाखों लोग गलत हों. लेकिन ये सुसाइड जैसा लगता है तो मर्डर जैसा भी लगता है. इसलिए हमें इस मामले की तह तक जाने की जरूरत है.'

पढ़ें : इस वक्त देश को मेरी जरूरत, अभिनय तो पूरी उम्र करूंगी : शिखा मल्होत्रा

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है. इस मामले में लगातार लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details