दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शेखर कपूर ने बताया आखिर भविष्य में क्यों सच हो सकती है फिल्म 'पानी' - shekhar kapur film

अनुभवी फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक तस्वीर भी है, तस्वीर में एक झुग्गी में रहने वाली महिला अपने बच्चे को सड़क के किनारे स्नान करती हुई दिख रही है. पोस्ट के साथ ही शेखर ने इस फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए.

shekhar kapur said why pani can be true in future
शेखर कपूर ने बताया आखिर भविष्य में क्यों सच हो सकती है 'पानी'

By

Published : Jul 25, 2020, 4:49 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने लंबे समय तक चलने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में विचार साझा किए हैं.

अनुभवी फिल्म निर्माता ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' की कहानी के बारे में ट्विटर पर एक खुलासा किया. उन्होंने फिल्म के लिए 12 साल में की गई रिसर्च की फोटो भी साझा की. जिसमें एक झुग्गी में रहने वाली महिला अपने बच्चे को सड़क के किनारे स्नान करती हुई दिख रही है.

शेखर ने इस ट्वीट के साथ लिखा, "12 साल पहले क्लिक की गई फोटो. पानी की रिसर्च के बड़े संग्रह का हिस्सा. फिल्म की स्क्रिप्ट भविष्य के एक शहर के बारे में है, जहां अमीर लोग सारा पानी ले लेते हैं. फिर वे पानी को राजनीतिक और सामाजिक नियंत्रण के हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि अगर हम सावधान नहीं रहे तो क्या होगा."

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिल्म का प्रोजेक्ट अटक गया था. इसी बीच जून में सुशांत का निधन हो गया.

पढ़ें : कंगना के सपोर्ट में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-'लोग उनकी सफलता से जलते हैं'

हाल ही में कपूर ने ट्विटर पर व्यक्त किया था कि अगर वह यह फिल्म बना पाते हैं तो वह इसे सुशांत को समर्पित करेंगे.

उन्होंने लिखा था, "यदि भगवान ने चाहा और 'पानी' बनी तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details