दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शेखर कपूर ने बताया अच्छी और महान कहानियों में अंतर - रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म

फिल्मकार शेखर कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ लाइफ लेसंस साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक महान या बेहतरीन कहानी के बीच अंतर पर बात की है.

Shekhar Kapur explains difference between good and great story
शेखर कपूर ने बताया अच्छी और महान कहानियों में अंतर

By

Published : Dec 29, 2020, 7:50 PM IST

मुंबई : फिल्मकार शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर अच्छी और एक महान या बेहतरीन कहानी के बीच अंतर पर बात की है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'जिंदगी की सीख : एक अच्छी कहानी क्या है? जिसमें आप आगे क्या होना है, इसके बारे में जानने की ख्वाहिश रखते हैं. वाकई, एक अच्छी कहानी से क्या तात्पर्य है? जिसमें आप किरदारों में अपनी खुद की जिंदगी को देखते हैं. एक महान कहानी क्या है? जिसमें बाकी की दोनों खूबियां तो होती ही हैं, साथ में यह अपने मुद्दे से जुड़े कई सवाल पैदा करती है.'

बता दें कि फिल्मकार समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ लाइफ लेसंस साझा करते रहते हैं.

पढ़ें : ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने दी बधाई

काम की बात करें, तो शेखर कपूर हॉलीवुड स्टार एम्मा थॉम्पसन अभिनीत क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' को निर्देशित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लंदन और दक्षिण एशिया की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म प्यार और शादी के इर्द-गिर्द घूमती है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details