मुंबई : मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई ) सोसाइटी का अध्यक्ष और संस्थान की शासकीय परिषद (काउंसिल) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने मंगलवार को अपने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि शेखर कपूर को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. मिस्टर कपूर, जिनके पास बहुत अनुभव है, संस्थान में अधिक मूल्य जोड़ेंगे. मुझे यकीन है कि हर कोई उनकी नियुक्ति का स्वागत करेगा."
शेखर कपूर का कार्यकाल तीन वर्ष की अवधि तक रहेगा. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) को सिनेमा और टेलीविजन में ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख संस्थान माना जाता है.
शेखर कपूर ने न सिर्फ भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 'मासूम', 'बैंडिट क्वीन', 'मिस्टर इंडिया' जैसी शानदार फिल्में दीं. इसके अलावा शेखर कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
पढ़ें : 'रियल हीरो' सोनू सूद को यूएनडीपी ने किया सम्मानित
74 साल के शेखर कपूर देश के प्रसिद्ध फिल्मकारों में से एक हैं. भारत सरकार ने साल 2000 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.