दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्टार किड्स को लेकर बाल्की के बयान पर शेखर कपूर और अपूर्व असरानी की प्रतिक्रिया

पटकथा लेखक-निर्देशक आर. बाल्की ने एक साक्षात्कार में नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था कि मुझे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से कोई बेहतर कलाकार बता दीजिए और हम बहस करेंगे. इस पर दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर और पटकथा लेखक और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी ने प्रतिक्रिया दी है.

Shekhar Kapur and Apurva Asrani reaction on R. Balki
Shekhar Kapur and Apurva Asrani reaction on R. Balki

By

Published : Jul 17, 2020, 8:58 PM IST

मुंबई: दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर ने पटकथा लेखक-निर्देशक आर. बाल्की द्वारा परिवारवाद पर छिड़ी बहस के बीच स्टार किड्स (फिल्मी कलाकारों के बच्चों) का बचाव करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन एक बार फिर कल रात मैंने 'काय पो छे' देखी. उस समय तीन बिल्कुल युवा कलाकार थे और हर किसी ने शानदार अभिनय किया."

कपूर ने यह ट्वीट बाल्की द्वारा बॉलीवुड में परिवारवाद को लेकर दिए बयान के बाद किया.

आर. बाल्की ने एक साक्षात्कार में कहा था, "सवाल यह है कि क्या उनको (स्टार किड्स) अनुचित या कोई बड़ा फायदा है? हां, हर पहलू के नफा-नुकसान होते हैं, लेकिन मैं एक सीधा सवाल पूछना चाहूंगा? मुझे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से कोई बेहतर कलाकार बता दीजिए और हम बहस करेंगे. यह इन जैसे कुछ कलाकारों के साथ अनुचित है जो संभवत: कुछ बेहतरीन कलाकारों में से हैं."

पटकथा लेखक और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी ने भी बाल्की के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी.

अपूर्व ने ट्वीट किया, "मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा, कई अन्य लोग भी अगर हम ए लिस्ट फिल्म परिवारों से परे देखे तो बेहतरीन कलाकार है. मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं. लेकिन सिर्फ वे ही अच्छे कलाकार नहीं हैं."

Read More: 'निष्पक्ष दौड़' पर तापसी का रहस्यमयी ट्वीट, यूजर्स बोले- 'नेपोटिज्म की बात कर रही हैं'

उन्होंने आगे लिखा, "पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, मानव कौल, नवाजुद्दीन, जीतू..हे भगवान, हमारे पास जो प्रतिभाएं हैं. मैं उनके नाम गिनाना जारी रख सकता हूं. अब 3-4 नामों पर ही शोर मचाना बंद करो."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details