दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

keh gayi sorry : शहनाज-जस्सी की इमोशनल केमिस्ट्री आपको भी कर देगी भावुक - कह गई सॉरी लिरिकल वीडियो

शहनाज गिल और जस्सी गिल फीचर नया गाना 'कह गई सॉरी' रिलीज हो चुका है. लिरिकल वीडियो को दोनों सितारों ने घर पर ही शूट किया है और फोटोज का इस्तेमाल किया गया है. गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

keh gayi sorry release, ETVbharat
keh gayi sorry : शहनाज-जस्सी की इमोशनल केमिस्ट्री आपको भी कर देगी भावुक

By

Published : May 12, 2020, 6:18 PM IST

मुंबईः पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने मिलकर नए वीडियो सॉन्ग 'कह गई सॉरी' में काम किया है. इमोशनल ट्रैक में शहनाज और जस्सी की केमिस्ट्री दिल को छूने वाली है.

यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना काफी पॉपुलर हो रहा है. यूट्यूब पर ही अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गाने को लॉकडाउन के दौरान ही बनाया गया है. गाने को देखने के बाद अब इस म्यूजिक वीडियो की मेकिंग का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में जस्सी गिल और शहनाज गिल के फोटोज और शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से इसे लिरिकल वीडियो की तरह बनाया गया है.

शहनाज के लिए यह दूसरा वीडियो सॉन्ग है, इससे पहले उन्होंने अपने बिग बॉस के साथी और टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के संग ट्रैजिक रोमांटिक ट्रैक 'भुला दूंगा' रिलीज किया था जो कई दिनों तक टॉप पर बना हुआ था.

बिग बॉस के बाद शहनाज ने एक और रिएलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में हिस्सा लिया था.

पढ़ें- जस्सी गिल के साथ जमेगी शहनाज की जोड़ी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KehGayiSorry'

वहीं, जस्सी आखिरी बार कंगना रनौत के साथ 'पंगा' में नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details