मुंबईः पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने मिलकर नए वीडियो सॉन्ग 'कह गई सॉरी' में काम किया है. इमोशनल ट्रैक में शहनाज और जस्सी की केमिस्ट्री दिल को छूने वाली है.
यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना काफी पॉपुलर हो रहा है. यूट्यूब पर ही अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
गाने को लॉकडाउन के दौरान ही बनाया गया है. गाने को देखने के बाद अब इस म्यूजिक वीडियो की मेकिंग का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में जस्सी गिल और शहनाज गिल के फोटोज और शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से इसे लिरिकल वीडियो की तरह बनाया गया है.