हैदराबाद : मशहूर पंजाबी सिंगर और टीवी सेलिब्रिटी शहनाज गिल खुद को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' तक बोल चुकी हैं. बिग बॉस 13 में आई शहनाज ने ग्लैमर की दुनिया में अपने अंदाज और खूबसूरती की ऐसी छाप छोड़ी है कि वह अब दर्शकों के दिलों में समा चुकी हैं. शहनाज ने बिग बॉस 13 के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है. शहनाज ने शो से बाहर आने के बाद अपने फिगर पर ध्यान दिया. शहनाज का ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है. इसके अलावा शहनाज गिल अब अपने फोटोशूट से खूब चर्चा बटोरती हैं. ऐसे में शहनाज का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है, जिसमें उनका लुक और फिगर देखते ही बन रहा है.
फिल्म जगत के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने एक बार फिर शहनाज गिल का फोटोशूट किया है. डब्बू अभी तक शहनाज के कई फोटोशूट कर चुके हैं. लेटेस्ट फोटोशूट में शहनाज गिल ने अपने फिगर और कॉस्ट्यूम से फैंस को चौंका दिया है. इस फोटोशूट में शहनाज का आउटफिट उनके फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है.
शहनाज गिल का कमाल का कॉस्ट्यूम
डब्बू रतनानी के लेटेस्ट फोटोशूट में शहनाज व्हाइट और पर्पल कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में अलग ही लुक में दिख रही हैं. शहनाज ने पर्पल हाई वेस्ट फ्ल्येर्ड पैंट्स के साथ व्हाइट प्लेन शर्ट कैरी की हुई है. इस लुक पर शहनाज ने मल्टीकलर जैकेट को शॉल्डर पर शोअप किया है. हेयर स्टाइल को सपाट लुक देकर न्यूड मेकअप से इंटेंस लुक बनाया है. इस शानदार कॉस्ट्यूम पर शहनाज ने ब्लैक कलर की हाई हील्स पनी हुई है.