हैदराबाद :मशहूर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल अपने नटखट अंदाज के साथ-साथ अपनी क्यूट सी खूबसूरती के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर शहनाज के लाखों दिवाने हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. अब शहनाज ने अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं, जिनपर उनकी फैंस की नजरे टिक गई हैं.
शहनाज गिल ने शनिवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हर तस्वीर पर शहनाज ने शानदार कैप्शन दिया है. पहली तस्वीर में शहनाज ने Purity, दूसरी में Love, तीसरी में Power और चौथी तस्वीर में Bliss कैप्शन दिया है. इन तस्वीरों में शहनाज का अंदाज देखते ही बन रहा है.
शहनाज इन तस्वीरों में लाइट ब्राउन फ्लेयर गाउन पहना हुआ है. शहनाज की इन तस्वीरों से पता चलता है कि वह किसी गाने को शूट कर रही हैं. बता दें, इससे पहले शहनाज को बिग बॉस 15 के फिनाले में सलमान खान संग मस्ती करते हुए देखा गया था.