हैदराबाद :सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल का एक्टर के निधन पर रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. शहनाज को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. शहनाज मुंबई में सिद्धार्थ के साथ ही रह रही थीं और अब सिद्धार्थ की मौत पर शहनाज का आंखें नम कर देने वाला बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सिद्धार्थ के निधन से सदमे में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज ने अपने पिता संतोष सिंह से कहा, 'मैं अब कैसे जिऊंगी पापा, उसने मेरे हाथों में दम तोड़ दिया और वो मेरे सामने पूरी दुनिया छोड़कर चला गया, मैं क्या करूंगी और कैसे रहूंगी.' इससे पता चलता है कि सिद्धार्थ के निधन से शहनाज पूरी तरह टूट चुकी हैं और उनका रो-रोकर क्या हाल हो रहा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोष सिंह ने कहा कि शहनाज मुंबई में अकेली थी, लेकिन सिद्धार्थ और उनकी फैमिली ने उसका पूरा ख्याल रखा और इसलिए उन्हें बेटी की चिंता कम होती थी, क्योंकि वह एक परिवार की तरह मेरी बेटी का ध्यान रखते थे.
बताया जा रहा है कि शहनाज गिल ही सिद्धार्थ को एक्टर के परिवार के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची थीं.