मुंबई: लोकप्रिय पंजाबी गायक जस्सी गिल 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ मिलकर एक नया गाना बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है 'कह गई सॉरी'.
सोशल मीडिया पर गाने के पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने कहा, "यहां नए आने वाले सांग का पोस्टर है. आशा करती हूं आपको यह पसंद आएगा."
जस्सी गिल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि गाने का टीज़र कल दोपहर तीन बजे रिलीज़ किया जाएगा.
'कह गई सॉरी' के निर्देशक निरमन हैं, यह शुक्रवार को रिलीज होगा.
संयोग से, 'बिग बॉस' के घर के अंदर जस्सी ने शहनाज को एक गायिका के रूप में समर्थन किया था. यहां तक कि उस वक्त उन्होंने शहनाज की प्रशंसा भी की जब उन्होंने अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रचार के लिए 'बिग बॉस' के घर का दौरा किया था.
'कह गई सॉरी' से पहले, शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शन रावल के गीत 'भुला दूंगा' में देखा गया था.
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Keh Gayi Sorry : शहनाज़ के अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर आउट होते ही ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोगों को गाने का पोस्टर काफी पसंद आया है. फैंस अपनी फेवरेट शहनाज़ और जस्सी को एक गाने में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
इनपुट- आईएएनएस