दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Shaylyn Ford बनीं Mrs World 2022, इस नंबर पर रहीं भारत की नवदीप कौर - Shaylyn Ford

'मिसेज इंडिया 2021' नवदीप कौर ओडिशा के स्‍टील सिटी राउरकेला की रहने वाली हैं. मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में नवदीप कौर की जीत इसलिए भी खास रही, क्‍योंकि वह मॉडलिंग की दुनिया से नहीं आतीं. ऐसे में उनकी जीत को लेकर बहुत उम्‍मीदें थीं.

Shaylyn Ford
नवदीप कौर

By

Published : Jan 16, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 3:45 PM IST

हैदराबाद :मिस वर्ल्ड 2022 (Miss World) के बाद अब मिसेज वर्ल्ड 2022 (Mrs World 2022) का एलान हो चुका है. Mrs World 2022 का खिताब अमेरिका की शीलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने अपने नाम किया है. वहीं, भारत का प्रतिनिध‍ित्‍व कर रहीं Mrs. India नवदीप कौर प्रतियोगिता में टॉप-15 में रहीं. प्रतियोगिता में नवदीप कौर को बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍टयूम टाइटल अवॉर्ड से नवाजा गया. Mrs World 2022 का आयोजन लास वेगास के नेवाडा में हुआ. बता दें, मिस वर्ल्ड 2022 को खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीता था.

जानिए कौन हैं नवदीप कौर ?

'मिसेज इंडिया 2021' नवदीप कौर ओडिशा के स्‍टील सिटी राउरकेला की रहने वाली हैं. जानकारी हैरानी होगी कि नवदीप कौर मॉडलिंग की दुनिया से नहीं आती हैं, इसलिए उनके लिए यह प्रतियोगिता खास रही. वहीं, उनकी जीत को लेकर बहुत उम्‍मीदें थीं.

नवदीप कौर की ड्रेस ने जीता दिल

बता दें, इस मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में नवदीप कौर की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. नवदीप कौर को 'कुंडलिनी चक्र' ड्रेस (Kundalini Chakra Dress) के लिए 'मिसेज वर्ल्‍ड 2022' में 'बेस्‍ट नैशनल कॉस्‍ट्यूम' टाइटल मिला है.

नवदीप कौर की ड्रेस दिखने में नागिन की तरह है, जिसमें सिर पर एक बड़ी टोपी और उसमें सांप की तरह छह दांत दिख रहे हैं. इस ड्रेस में एक छड़ी, लंबे सुनहरे जूते भी उन्होंने कैरी किए हुए थे.

नवदीप कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रतियोगिता की अपनी कई तस्वीरें भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, ' उनकी ड्रेस शरीर के चक्रों में ऊर्जा की गति का प्रतीक है'.

बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में नवदीप ने ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण पेश किया है. उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने कंप्‍यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और फिलहाल एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं.

'ओडिशा बाइट्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, नवदीप कौर एक बैंक में असिस्‍टेंट मैनेजर के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्‍होंने बतौर असिस्‍टेंट प्रोफेसर भी काम किया है.

बता दें, नवदीप कौर की शादी साल 2015 में हुई थी. इस शादी से उन्हें 6 साल की एक बेटी भी है. नवदीप खाली समय में बच्चों के पढ़ाना पसंद करती हैं. नवदीप लड़कियों की शिक्षा पर अधिक जोर देती हैं.

ये भी पढे़ं :जाह्नवी कपूर ने वीकेंड पर हॉट अंदाज में की सेल्फ केयर, पूल से शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें

Last Updated : Jan 16, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details