हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का सपोर्ट किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मुखर अंदाज में फिल्म इंडस्ट्री को डरे हुए लोगों का झुंड बताया है. साथ ही शत्रुघ्न ने आर्यन खान का सपोर्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया पर जमकर निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने कहा कि शाहरुख खान को इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत है.
फिल्म इंडस्ट्री डरपोक लोगों से भरी हुई है
ई-टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में फिल्म 'कालीचरण' एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपने सख्त अंदाज में बॉलीवुड पर भड़कते हुए दिखाई दिए. शत्रुघ्न ने कहा है कि आर्यन खान के पिता और शाहरुख खान की मदद करने का यही समय है, लेकिन गोदी मीडिया के डर की वजह से कोई भी आगे नहीं आना चाहता है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री डरपोक लोगों से भरी हुई है.
आर्यन खान को इसलिए किया जा रहा टारगेट
जब शत्रुघ्न से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान को उनके धर्म के नाम पर घेरा जा रहा है, तो इस पर एक्टर ने कहा कि हम ऐसा नहीं कह सकते कि धर्म की वजह से उनपर यह आफत आई है लेकिन कुछ इस मुद्दे पर बात करने लगे हैं, जो कि किसी तरह से उचित नहीं है, जो कोई भी भारतीय है, वो भारत का बेटा है और संविधान के दायरे में वह समान हकदार है. उन्होंने कहा कि आर्यन खान एक्टर शाहरुख के बेटे हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.