दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हे प्रभु!' से डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार शशांक घोष

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष 'हे प्रभु!' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखेंगे. आपको बता दें कि उनके इस नए प्रोजेक्ट 'हे प्रभु!' में एक युवा के जीवन की चुनौतियों और डिजिटल युग की जटिलताओं को दर्शाया जाएगा.

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 8, 2019, 8:13 PM IST

मुंबई :बॉलिवुड की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शशांक का कहना है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट 'हे प्रभु!' में एक युवा के जीवन की चुनौतियों और डिजिटल युग की जटिलताओं को पेश करेंगे.

सौ.इंस्टाग्राम.


बता दें कि शशांक घोष अपनी वेब सीरीज 'हे प्रभु!' के साथ डिजिटल की दुनिया में कदम रखेंगे, जो एमएक्स प्लेयर पर जल्द ही ब्रॉडकास्ट होगा. शशांक ने एक बयान में कहा, "'हे प्रभु!' के साथ, हम नई पीढ़ी के बारे में छानबीन करना चाहते हैं कि वह क्या चीज है जो इस पीढ़ी को हर रोज सक्रिय बनाए रखती है."


शशांक ने आगे कहा, "एक ऐसी दुनिया, जो काफी हद तक आभासी है और बहुत सुविधाजनक हो सकती है, सीरीज जीवन के हल्के-फुल्के पलों पर केंद्रित है और असल जिंदगी की उन समस्याओं पर आधारित है, जो युवाओं की लड़ाई है, चाहे घर पर हो या काम को लेकर हो."


सूत्रों के मुताबिक एमएक्स ओरिजिनल 'हे प्रभु!' में अभिनेता रजत बरमेचा, तरुण प्रभु के किरदार में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details