मुंबई :बॉलिवुड की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शशांक का कहना है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट 'हे प्रभु!' में एक युवा के जीवन की चुनौतियों और डिजिटल युग की जटिलताओं को पेश करेंगे.
बता दें कि शशांक घोष अपनी वेब सीरीज 'हे प्रभु!' के साथ डिजिटल की दुनिया में कदम रखेंगे, जो एमएक्स प्लेयर पर जल्द ही ब्रॉडकास्ट होगा. शशांक ने एक बयान में कहा, "'हे प्रभु!' के साथ, हम नई पीढ़ी के बारे में छानबीन करना चाहते हैं कि वह क्या चीज है जो इस पीढ़ी को हर रोज सक्रिय बनाए रखती है."