हैदराबाद:हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए एक फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि एक्टर ने पाकिस्तान के गैस ट्रैजिडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पुलावामा अटैक के बाद इस फेक न्यूज के आने से लोगों ने एक बार फिर से शाहरूख को 'गद्दार' कहना शुरू कर दिया और उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन अब शाहरूख के फैंस उनके बचाव में आ गए हैं और ऐसे लोगों की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने अफवाहें फैलाईं.
जी हां, कई नकली वाट्सएप खबरों और ट्वीट की मानें तो शाहरूख खान ने पाकिस्तान को अलग अलग समय पर लगभग 50 करोड़ की सहायता की है. इनमें दो प्रमुख किस्से हैं - पेशावर हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों को 5 करोड़ की मदद और पाकिस्तान में हुई एक गैस टैंकर ट्रैजेडी में 45 करोड़ की मदद देना.
लोगों ने शाहरूख से सवाल किया कि पुलवामा हमले के तीन दिन बाद भी उनकी ओर से कोई मदद क्यों नहीं आई है. हालांकि कई इंटरव्यू में शाहरूख खान कह चुके हैं कि वह क़ुरान शरीफ पढ़ते हैं और उसमें लिखा है कि दान ऐसे करो कि अगर बाएं हाथ से करो तो दाएं हाथ को भी पता ना लगे. शाहरूख खान कभी भी अपने दान को सार्वजनिक नहीं करते हैं और इस बात का फायदा ट्विटर पर उठाया जा रहा है.