दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरूख ने पाकिस्तान को दी थी 50 करोड़ की मदद? हुए ट्रोल तो फैंस ने कहा ऐसा... - पुलावामा अटैक

कई नकली वाट्सएप खबरों और ट्वीट की मानें तो शाहरूख खान ने पाकिस्तान को अलग अलग समय पर लगभग 50 करोड़ की सहायता की है. इनमें दो प्रमुख किस्से हैं - पेशावर हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों को 5 करोड़ की मदद और पाकिस्तान में हुई एक गैस टैंकर ट्रैजेडी में 45 करोड़ की मदद देना.

Pic- Instagram

By

Published : Feb 19, 2019, 9:53 PM IST

हैदराबाद:हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए एक फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि एक्‍टर ने पाकिस्‍तान के गैस ट्रैजिडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पुलावामा अटैक के बाद इस फेक न्‍यूज के आने से लोगों ने एक बार फिर से शाहरूख को 'गद्दार' कहना शुरू कर दिया और उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन अब शाहरूख के फैंस उनके बचाव में आ गए हैं और ऐसे लोगों की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने अफवाहें फैलाईं.


जी हां, कई नकली वाट्सएप खबरों और ट्वीट की मानें तो शाहरूख खान ने पाकिस्तान को अलग अलग समय पर लगभग 50 करोड़ की सहायता की है. इनमें दो प्रमुख किस्से हैं - पेशावर हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों को 5 करोड़ की मदद और पाकिस्तान में हुई एक गैस टैंकर ट्रैजेडी में 45 करोड़ की मदद देना.


लोगों ने शाहरूख से सवाल किया कि पुलवामा हमले के तीन दिन बाद भी उनकी ओर से कोई मदद क्यों नहीं आई है. हालांकि कई इंटरव्यू में शाहरूख खान कह चुके हैं कि वह क़ुरान शरीफ पढ़ते हैं और उसमें लिखा है कि दान ऐसे करो कि अगर बाएं हाथ से करो तो दाएं हाथ को भी पता ना लगे. शाहरूख खान कभी भी अपने दान को सार्वजनिक नहीं करते हैं और इस बात का फायदा ट्विटर पर उठाया जा रहा है.


इस फेक न्यूज के बाद किंग खान को ट्रोल किए जाने पर शाहरूख के फैन्स ने मोर्चा संभालते हुए #StopFakeNewsAgainstSRK ट्रेंड करना शुरू किया. उन्होंने जोरदार तरीके से उन लोगों की आलोचना की जो शाहरुख के बारे में अफवाहें फैला रहे थे.


फैंस ने ट्वीट कर बताया कि एसआरके ने भारत को सिर्फ गौरवान्वित किया है.
फैंस के अलावा, 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स' जैसी फिल्‍में बना चुके फिल्‍ममेकर हंसल मेहता भी शाहरुख के सपॉर्ट में आ गए हैं. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख का बचाव किया है.

Pic- Instagram


बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख ऐसी खबरों को लेकर चर्चा में आए हों या उनकी देशभक्‍ति पर सवाल उठे हों. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों, संगठनों, नेताओं ने उनके धर्म और देश के प्रति उनके प्‍यार और निष्ठा पर सवाल उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details