दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नातिन इनाया खेमू के साथ 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखीं शर्मिला टैगोर

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला और बेटी इनाया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.

Sharmila Tagore steps into her 75th year with some pancakes
Sharmila Tagore steps into her 75th year with some pancakes

By

Published : Dec 8, 2019, 5:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिेनत्री शर्मिला टैगोर आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. अपना ये खास दिन उन्होंने अपनी बेटी सोहा अली खान और नातिन इनाया के साथ सेलिब्रेट किया.

इस दौरान की सोहा, कुनाल, करीना, सैफ, इनाया और तैमूर सबने मिलकर खूब मस्ती की और धमाल मचाया. बता दें कि शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर, 1944 को हुआ था.

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला और बेटी इनाया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें शर्मिला और इनाया पैनकेक के सामने बैठे हैं. सोहा ने कैप्शन में लिखा है- 'बर्थडे पैनकेक.'

Sharmila Tagore steps into her 75th year with some pancakes

बता दें कि, शर्मिला अपने जमाने की काफी बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है. शर्मिला टैगोर ने सत्यजीत रे की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1964 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'कश्मीर की कली' आई जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया.

पढ़ें- बॉबी और ईशा ने पापा धर्मेंद्र को किया सबसे खास अंदाज में बर्थडे विश

वर्ष 1967 में फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में जब उन्होंने बिकिनी पहनी, तो उनकी इमेज सेक्स सिंबल के तौर पर सामने आई. कहा जाता है कि ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं. 1968 में ग्लोसी फिल्म फेयर मैगजीन के लिए भी उन्होंने बिकिनी में पोज दिया था. करियर शुरु होने के 16 साल बाद उन्हें फिल्म 'मौसम' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को गुलजार ने डायरेक्ट किया था.

Sharmila Tagore steps into her 75th year with some pancakes

शर्मिला को नवाब पटौदी से शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन करना पड़ा था. यह भोपाल के नवाब परिवार की मांग थी. उनका नाम आयशा सुलतान रखा गया. दोनों ही बड़े खानदान से ताल्लुक रखते थे. पटौदी, भोपाल के नवाब परिवार से थे तो शर्मिला रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से.

दोनों की पहली मुलाकात 1965 में हुई दिल्ली में. शर्मिला उन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आई हुई थीं वहीं पटौदी उस समय टीम इंडिया के कप्तान थे. चार साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे उसके बाद परिवार वालों को मनाकर दोनों ने शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details