मुंबई : अभिनेता शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' से जुड़ गए हैं. निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की. 1970 के दशक की कहानी वाली यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है , जो भारत के सबसे साहसिक मिशन की कहानी है , जिसे पाकिस्तान में अंजाम दिया गया था.
इस फिल्म के मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. दक्षिण भारत की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में हैं , जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं.
'द फैमिली मैन 'और 'फिल्मिस्तान 'में अपने शानदार काम के लिए जाने जाने वाले हाशमी ने कहा कि वह 'मिशन मजनू 'का हिस्सा बनकर 'रोमांचित 'हैं.
अभिनेता ने एक बयान में कहा , कि मेरे लिए यह बहुत ही खास फिल्म है जो देशभक्ति और वीरता पर आधारित है. मैं इस फिल्म के माध्यम से रॉ एजेंट के समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत को समझ रहा हूं. मैं इसको लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.