दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' से जुड़े - अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

अभिनेता शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' से जुड़ गए हैं. इस फिल्म के मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. दक्षिण भारत की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में हैं , जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं.

शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा
शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा

By

Published : Feb 9, 2021, 7:40 AM IST

मुंबई : अभिनेता शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' से जुड़ गए हैं. निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की. 1970 के दशक की कहानी वाली यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है , जो भारत के सबसे साहसिक मिशन की कहानी है , जिसे पाकिस्तान में अंजाम दिया गया था.

इस फिल्म के मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. दक्षिण भारत की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में हैं , जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं.

'द फैमिली मैन 'और 'फिल्मिस्तान 'में अपने शानदार काम के लिए जाने जाने वाले हाशमी ने कहा कि वह 'मिशन मजनू 'का हिस्सा बनकर 'रोमांचित 'हैं.

अभिनेता ने एक बयान में कहा , कि मेरे लिए यह बहुत ही खास फिल्म है जो देशभक्ति और वीरता पर आधारित है. मैं इस फिल्म के माध्यम से रॉ एजेंट के समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत को समझ रहा हूं. मैं इसको लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

'अनुच्छेद 15", 'जॉली एलएलबी 'जैसी फिल्मों में काम करने वाले मिश्रा ने कहा कि वह इस 'दिलचस्प कहानी 'का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. मिश्रा को आखिरी बार 2020 की फिल्म 'थप्पड़ 'में बड़े पर्दे पर देखा गया था.

फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला , निर्माता अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ इस जासूसी थ्रिलर का निर्माण कर रहे हैं.

पढ़ें - सिटी में परिणीति, सारा, नोरा हुए स्पॉट

परवेज शेख , असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित , 'मिशन मजनू 'के साथ शांतनु बाग्ची इसके निर्देशक हैं , जो पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

'मिशन मजनू 'की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. फिल्म की अधिकांश शूटिंग लखनऊ और मुंबई में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details