दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लोग पार्टी कर सकते हैं, लेकिन थिएटर में नहीं जा सकते, क्यों? : शरद केलकर - शरद केलकर द लीजेंड ऑफ हनुमान

शरद केलकर इस बात से हैरान हैं कि लोग पब, कॉफी शॉप, रेस्तरां, शादी-ब्याह और तो और छुट्टियों में गोवा तक जा रहे हैं, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं.

Sharad Kelkar says People are partying so don't know why they won't go to theatres
लोग पार्टी कर सकते हैं, लेकिन थिएटर में नहीं जा सकते, क्यों? : शरद केलकर

By

Published : Jan 25, 2021, 6:45 PM IST

मुंबई :अभिनेता शरद केलकर इस बात से वाकई में बेहद हैरान हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाने से अभी भी कतरा रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के बाद मनोरंजन के कई सारे साधनों की फिर से शुरुआत कर दी गई है.

शरद ने कहा, 'लोग पब, कॉफी शॉप, रेस्तरां, शादी-ब्याह और तो और छुट्टियों में गोवा तक जा रहे हैं. लोग अच्छे से पार्टी वगैरह मना रहे हैं, लेकिन पता नहीं क्यों वे सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जबकि थिएटर्स काफी सुरक्षित हैं और इसमें लोगों को 50 प्रतिशत तक ही सीमित रखा गया है. नियमित तौर पर इनकी सफाई की जा रही है, सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. यह हमारी बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक हैं, जो कि दर्शकों पर पूरी तरह से निर्भर है, इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अगर आप पार्टी कर सकते हैं, तो थिएटर में भी जा सकते हैं.'

पढ़ें : वरुण धवन ने शेयर की हल्दी समारोह की फोटो

अभिनय की बात करें, तो शरद आगामी एनिमेटेड सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के नैरेटर के रूप में काम कर रहे हैं और साथ ही वह अजय देवगन अभिनीत 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' व वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' का भी हिस्सा हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details