मुंबई : निर्देशक शंकर ने तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म अन्नियन के निर्माता वी रविचंद्रन द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप को खारिज कर दिया.
बता दें कि 14 अप्रैल को शंकर ने अपनी 2005 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म अन्नियन के बॉलीवुड रिमेक की घोषणा की थी जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. जिसके एक दिन बाद अन्नियन के निर्माता वी रविचंद्रन ने उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन के लिए नोटिस भेज दिया.
पढ़ें : अनुपम खेर ने पोस्ट किया आशावादी संदेश
निर्देशक शंकर ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि कहानी की स्क्रिप्ट उनके पास है और वह किसी भी तरह स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनका कहना है कि निर्माता के पास लिखित तौर पर ऐसे कोई राइट्स नहीं हैं, जिसमें ये लिखा हो कि इसके रिमेक या इससे जुड़ी कोई और कहानी बनाने के लिए उनसे राइट्स लेने होंगे.
पढ़ें : एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बेकरार हो रहे थे रोहित : रणवीर
अन्नियन के निर्माता का कहना है कि फिल्म के सारे राइट्स उनके पास है जो उन्होंने सुजाता से खरीदे थे इसलिए उनके इजाजत के बिना फिल्म की हिन्दी रीमेक नहीं बना सकते हैं.
अन्नियन एक मनोवैज्ञानिक एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक भ्रमित व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें कि फिल्म अन्नियन में अभिनेता विक्रम मुख्य भूमिका में दिखे थे, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार होता है. इस फिल्म को काफी सराहा गया था.