हैदराबाद :स्टारकिड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में दस्तक देने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. कभी वह डांस क्लास में थिरकती नजर आती हैं, तो कभी जिम में जमकर पसीना भहाती दिखती हैं. अब उन्होंने वीकेंड पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि वीकेंड पर जिम में उनका मूड कैसा है.
शनाया ने इंस्टाग्राम (Shanaya Kapoor's instagram) अकाउंट पर जिम से एक वीडियो शेयर किया है. वह इस वीडियो में शनाया खुद को थका हुआ महसूस कर रही हैं और मूड कैसा है यह बता रही हैं.
वीडियो शेयर कर शनाया ने कैप्शन में लिखा, 'आज जिम में ऐसा मूड है.' यानि शनाया यह कहने की कोशिश कर रही हैं कि वीकेंड पर उन्हें जिम में नींद आ रही है.
ये भी पढे़ं : पत्नी के आरोपों पर रैपर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बयान जारी कर कहा- जल्द सामने आएगा सच
वहीं, शनाया के इस पोस्ट पर उनकी मां और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने रिएक्शन दिया है. वहीं, सलमान खान के सबसे छोटे भाई सुहैल खान की पत्नी सीमा खान ने भी शनाया के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. सीमा खान ने लिखा 'मैं भी यही महसूस करती हूं.'
इसी के साथ शनाया कपूर के फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा, शनाया ने जिम के बाद डांस क्लास से अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें वह क्रिम और ग्रीन रंग के कपड़ों में सेल्फी लेती दिख रही हैं.
शनाया ने अपनी इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए बताया है कि वह डांस क्लास में कैसा महसूस करती हैं. इसमें उन्होंने कई तरह के ईमोजी और सिंबल से अपने मूड के बारे में बताया है.
बता दें, कि शनाया बहुत जल्द बॉलीवु़ड में कदम रखने वाली हैं. धर्मा प्रोडक्शन उन्हें लॉन्च करने का पहले ही ऐलान कर चुका है. ऐसे में करण जौहर के स्टारकिड्स को लॉन्च करने की लिस्ट में एक और नये चेहरा शामिल हो जाएगा.
ये भी पढे़ं : बॉम्बे HC ने खारिज की राज कुंद्रा की जमानत याचिका, गिरफ्तारी को ठहराया सही