दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सामने आया शकुंतला देवी का नया मोशन पोस्टर, गणित के नंबरों से खेलते दिखी विद्या - गणित के नंबरों से खेलते दिखी विद्या

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी- मानव कंप्यूटर' से एक नया मोशन पोस्टर शेयर किया गया है. अनु मेनन द्वारा निर्देशित, फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होगी.

Shakuntala Devi new motion poster release

By

Published : Oct 15, 2019, 11:51 AM IST

मुंबई : विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की आगामी फिल्म 'शकुंतला देवी- मानव कंप्यूटर' से एक नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें अभिनेत्री एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं.



फिल्म समीक्षा और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पर यह पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "#शकुंतला देवी के रूप में विद्या बालन... गणितीय प्रतिभा के जीवन पर आधारित, 'मानव कंप्यूटर'-शकुंतला देवी ... को-स्टार सान्या मल्होत्रा... अनु मेनन द्वारा निर्देशित... फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज़ होगी."



हाल ही में, विद्या ने ट्वीटर पर फर्स्ट लुक शेयर किया. पोस्टर में विद्या फ्लोरल बॉर्डर वाली ब्राइट रेड साड़ी में पोज दे रहीं हैं, उनके छोटे बाल और माथे पर गोल बिंदी लुक को पूरा कर रहे हैं. अभिनेत्री ने लुक शेयर करते हुए एक्साइटमेंट के साथ कैप्शन दिया, 'हर दिन एक्साइटमेंट बढ़ रही है! मैथमैटिकल जीनियर शकुंतला देवी की जड़ों में जाने का समय आ गया है. शूटिंग शुरू.'



शंकुतला देवी की कहानी. लंडन, पैरिस, न्यू यॉर्क' की डायरेक्टर अनु मेनन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म शकुंतला देवी को प्रोड्यूस कर रही है. विक्रम मल्होत्रा की एंटरटनेमेंट कंपनी.फिल्म को डायरेक्टर मेनन के साथ नयनिका महतानी ने मिलकर लिखा है और इसके डायलॉग्स इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details