मुंबई : डांसर, एक्ट्रेस और जज रह चुकीं शक्ति मोहन ने अपने डांस से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है. शक्ति मोहन सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हुए अपने वीडियो और फोटो साझा करती हैं. उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो में शक्ति मोहन जी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस' के स्टेज पर 'दिल्ली 6' के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ससुराल गेंदा फूल #थ्रोबैक थर्सडे #डांस इंडिया डांस.'
कुछ दिनों पहले उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसके चलते वह सुर्खियों में थी. इस वीडियो में शक्ति मोहन सड़क पार कर रही होती हैं, तभी उनके पीछे से एक शख्स उनका गला पकड़ लेता है. इसके बाद दोनों सड़क पर ही डांस करना शुरू कर देते हैं. शक्ति मोहन का यह वीडियो वैसे तो काफी जबरदस्त है, लेकिन शुरुआत में यह वीडियो किसी को भी चौंका सकता है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जहां जाओ अपना बॉलीवुड ले जाओ.' इसके आगे उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया, 'मैं बहुत डर रही थी, चारों तरफ से कार आ रही थी फिर भी नाचना.' बता दें कि शक्ति मोहन एक बेहतरीन डांसर के साथ एक शानदार कोरियोग्राफर, एक्ट्रेस और जज भी हैं. उनके करियर को असली उड़ान जी टीवी पर आने वाले शो 'डांस इंडिया डांस' से मिली थी.
इस शो का खिताब जीतने के बाद उन्होंने 'झलक दिख ला जा' में भी अपना हाथ आजमाया था. इसके साथ ही शक्ति मोहन ने बॉलीवुड की जबरदस्त फिल्म 'पदमावत' का गाना 'नैनों वाले ने' भी कोरियोग्राफ किया है.