दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैं श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत नहीं दूंगा : शक्ति कपूर - शक्ति कपूर लेटेस्ट इंटरव्यू

हालांकि लॉकडाउन 5.0 कुछ रियायतों के साथ शुरू हुआ है, लेकिन अभिनेता शक्ति कपूर बॉलीवुड निर्माताओं के शूटिंग पर जाने वाले फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वेटरन अभिनेता ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को उनके बचे हुए प्रोजेक्ट्स पर फौरन काम करने की इजाजत देने से मना कर दिया है.

shakti kapoor, shraddha kapoor, ETVbharat
मैं श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत नहीं दूंगा : शक्ति कपूर

By

Published : Jun 12, 2020, 3:36 PM IST

मुंबई : कड़े निर्देशों के साथ बॉलीवुड के निर्माता अपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पूरा करने का फैसला ले रहे हैं, अभिनेता शक्ति कपूर को यह आइडिया कुछ जंचा नहीं. अभिनेता जिन्होंने खुद को परिवार के साथ सेल्फ-क्वारंटाइन कर रखा है, उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को दोबारा काम शुरू करने की इजाजत नहीं देंगे और न ही खुद उसमें हिस्सा लेंगे.

मैं श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत नहीं दूंगा : शक्ति कपूर

एक लीडिंग पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू में शक्ति ने कहा, 'मैं अभी काम के लिए बाहर नहीं जाऊंगा, और न ही अपनी बेटी श्रद्धा को दोबारा काम शुरू करने की इजाजत दूंगा. मुझे नहीं लगता की परेशानी खत्म हो गई है. मुझे लगता है कि बदतर हालात का आना तो अभी बाकी है. मैं अपने बच्चों को अभी बाहर नहीं निकलने दूंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता है कि काम जरूरी है लेकिन किसी की जिंदगी की कीमत पर नहीं. अगर लोग अभी शूटिंग शुरू कर देंगे मैं बहुत अस्त-व्यस्त हो जाऊंगा. मैंने हमारे ग्रुप में इंडस्ट्री के लोगों को कहा है कि अस्पताल के बिल देने से अच्छा इंतजार करना है. बाहर अभी भी बहुत खतरा है.'

मैं श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत नहीं दूंगा : शक्ति कपूर

वर्तमान की स्थिति से निराश 'राजाजी' अभिनेता ने कहा, 'अस्पतालों में बेड नहीं हैं और वे लोगों का इलाज करने के लिए बहुत ज्यादा कीमत ले रहे हैं. एक न्यूज थी कि एक आदमी को बेड पर पड़े रहने दिया क्योंकि उसके पास बिल अदा करने के पैसे नहीं थे. मैं इस पर एक वीडियो भी बनाने वाला हूं. दुनिया बहुत दुख भरी हो चुकी है. किसी में इंसानियत बाकी नहीं रही.'

पढ़ें- दीपवीर के वेडिंग रिसेप्शन से फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का जुड़ा है यह मजेदार किस्सा

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने उन निर्माताओं को इजाजत दे दी है जो शूटिंग करना चाहते थे. हालांकि, उसमें भी बहुत सी बातों का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है. फिल्म फेडरेशन के चेयरमैन अशोक दुबे ने मीडिया को बताया कि जुलाई से पहले शूटिंग की शुरुआत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details