दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख ने शेयर की इस सिंगर की तस्वीर, कहा-'माय ऑल टाइम फेवरेट' - सुपर बाउल 2020

'दिलवाले' अभिनेता शाहरुख खान ने बुधवार के दिन अपने ट्विटर हैंडल पर 'वेन एवर' सिंगर शकीरा की एक तस्वीर साझा की. साथ में अभिनेता ने बताया कि यह मेरी फेवरेट सिंगर हैं.

Shah Rukh khan, Shah Rukh khan news, Shah Rukh khan updates, Shah Rukh khan shares shakira picture, Shah Rukh khan said about shakira
शाहरुख ने शेयर की इस सिंगर की तस्वीर, कहा-'माय ऑल टाइम फेवरेट'

By

Published : Feb 5, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:29 AM IST

मुंबई: काफी लंबे समय से फिल्मों से ब्रेक लेने वाले 'जीरो' अभिनेता शाहरुख खान ने बुधवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी 'ऑल टाइम फेवरेट' सिंगर शकीरा की एक तस्वीर साझा की.

पढ़ें: अमिताभ ने पाक के खिलाफ मिली जीत पर भारत के U19 टीम को दी बधाई

यह तस्वीर सुपर बाउल 2020 के परफॉर्मेंस की है. किंग खान ने 'वेन एवर' सिंगर को ऑल टाइम फेवरेट और उनके परफॉर्मेंस को एंटरटेनिंग बताया.

54 वर्षीय अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अद्भुत, मेहनती, मनोरंजक...माय ऑल टाइम फेवरेट.'

तस्वीर में, 43 वर्षीय शकीरा रेड कलर के ड्रेस में स्टेज पर बैकअप डांसर्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

शकीरा की परफॉर्मेंस तब और धमाकेदार हो गई, जब जेनिफर लोपेज ने अपने हिट नंबर 'वेटिंग फॉर टुनाइट' के साथ स्टेज को ज्वाइन किया.

बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. साल 2019 में एक्टर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई.

अभिनेता के फैंस उनके फिल्म की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीच-बीच में अफवाहें भी सुनने में आती रहती हैं कि शाहरुख जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकते है.

उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'जीरो' साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

फिलहाल अभिनेता मनीष मुद्रा के साथ मिलकर फिल्म 'कामयाब' को प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस बात की घोषणा शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ की थी. फिल्म में मेन लीड में संजय मिश्रा नजर आएंगे.

'कामयाब' के अलावा, शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इन दिनों अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'बॉब विश्वास' पर काम कर रही है.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details