हैदराबाद : एक तरफ जहां बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. वहीं दूसरी तरफ देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. शाहरुख हमेशा मौका मिलने पर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी होते रहते हैं. इन दिनों एक फैन सोशल मीडिया पर शाहरुख से मिलने की अपील कर रहा है. अब शाहरुख ने उसे जवाब दिया है.
शाहरुख के एक प्रशंसक अमृत ने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा किया. वीडियो में वह बता रहा है कि उनका बड़ा भाई राजू, जो दिव्यांग है वह शाहरुख से मिलना चाहता है. वीडियो में अमृत बोल रहे हैं, "हैलो, ट्विटर पर यह मेरा पहला वीडियो है. शाहरुख भाई मैं पिछले 150 दिन से आपको ट्वीट कर रहा हूं. यह मेरा बड़ा भाई है राजू. यह आपका बड़ा फैन है और आपसे मिलना चाहता है."