मुंबई : बॉलिवुड के बादशाह किंग खान के साथ स्टेज शेयर करना हर नए कलाकार के लिए गर्व की बात है. जहां फैन्स के लिए वह एक आइडल हैं. वहीं नए ऐक्टर्स के लिए वह इंस्पिरेशन हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऐक्टर राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ डांस किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का विडियो भी शेयर किया है.
जी हां...शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
"छय्यां-छय्यां" पर शाहरुख के साथ राजकुमार की धाकड़ परफॉर्मेंस..... - राजकुमार राव
फिल्मफेयर अवार्ड शो में शाहरुख खान और राजकुमार राव ने फिल्म दिल से के सुपरहिट गाने छय्यां-छय्यां पर दिल खोलकर डांस किया. स्टेज पर शाहरुख और राजकुमार ने वही स्टेप्स दोहरा कर गाने का विजुअल याद दिला दिया. दोनों का यह परफॉरमेंस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Pic Courtesy: File Photo