दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैन ने पूछा बेरोजगार हो क्या, शाहरुख खान ने दिया ये जवाब - शाहरुख खान ट्विटर

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ट्विटर (Twitter) पर अपने फैंस से जुड़ना नहीं भूलते हैं. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि वह आगे बहुत फिल्में करेंगे. वहीं, जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह बेरोजगार हैं तो जानिए 'किंग खान' ने फैन को क्या जवाब दिया.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Jun 25, 2021, 4:35 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आज अपने फिल्मी करियर के 29 साल पूरे कर लिए है. इस बात की जानकारी शाहरुख ने एक ट्वीट के जरिए दी. अब शाहरुख खान ने बताया है कि उनका आगे का क्या प्लान है.

दरअसल, ट्विटर कन्वर्जेशन के दौरान वह अपने फैंस से जुड़ते हैं. यहां वह अपने फैंस के हर सवालों का जवाब बखूबी देते हैं. इस कड़ी में उनके एक फैंस ने उनके आगे के प्लान के बारे में जानते हुए पूछा, 'इन दिनों मूवी रिलीज करना ज्यादा मायने नहीं रख रहा है..तो डांस नंबर को लेकर आपकी क्या राय है?

शाहरुख खान का आगे का प्लान

फैंस के इस सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'नहीं यार, बहुत सारी फिल्में ही आएंगी.' शाहरुख के इस जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान अभी अपने फैंस का बहुत मनोरंजन करने वाले हैं.

एक फैंस ने पूछा, रेड चिली एंटरटेनमेंट में इन दिनों क्या चल रहा है ? तो इस पर अभिनेता ने जवाब दिया कि कुछ मसालेदार मूवी की विचार. अगले फैंस ने पूछा कि इन दिनों आप क्या सोच रहे हो और किस चरण में हो. इस पर शाहरुख ने कहा, पुनर्निर्माण (Rebuilding).

फैन ने पूछा जॉबलेस हो ?

एक फैंस ने तो हद ही कर दी, जब उसने सुपरस्टार से पूछा लिया कि क्या आप बेरोजगार या जॉबलेस हो ? इस पर शाहरुख ने चालाकी से जवाब दिया, जो कुछ नहीं करते वो ही कमाल करते हैं.'

ये भी पढे़ं : 'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर फैंस का किया धन्यवाद

बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी मच अवेडेट फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनके साथ पहली बार जॉन अब्राहम को भी देखा जाएगा. वह पिछली बार फिल्म 'जीरो' (2018) में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details