शाहरूख खान और करण जौहर बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं, लेकिन हाल ही में करण से एक ऐसी गलती हो गई कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. दरअसल, शुक्रवार सुबह फैन्स हैरान हो गए जब करण जौहर ने शाहरुख खान के खिलाफ ट्वीट को लाइक कर दिया.
एक यूजर ने ट्वीट में शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को लेकर गलत टिप्पणी की थी और अक्षय की फिल्म 'केसरी' की तारीफ की थी. करण जौहर ने जब इस ट्वीट को लाइक किया तो फैन्स हैरान हो गए और इसके बाद ट्विटर पर तुरंत ही 'शेम ऑन करण जौहर' ट्रेंड होना शुरू हो गया.
इसके बाद करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसे हुआ. उन्होंने लिखा, 'मेरे अकाउंट के साथ कुछ टैक्निकल प्रॉब्लम हो गई थी, इसी वजह से अकाउंट से कई सारी चीजें हो रही हैं. मैंने तो इनको पढ़ा भी नहीं है और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता भी नहीं है. मुझे माफ करें और मैं जल्द ही इन सारी चीजों को निपटाता हूं.'
करण जौहर के इस ट्वीट के बाद शाहरुख खान ने उनका मजाक बनाते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मुझे सोशल मीडिया पर सफाई से सख्त नफरत है. वैसे भी करण जौहर टेक्नोलॉजिकली चैलेंज्ड है लेकिन उनके पास कुछ खास क्वालिटीज हैं जैसे उनका कपड़े चूज करने का स्टाइल? जिंदगी की तरह ट्विटर संकेतों के साथ नहीं आता है... यहां गलतियां होना लाजमी हैं. इसके साथ-साथ करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं. सभी लोग खुश रहो... प्यार बांटिए नफरत नहीं...'
शाहरुख खान के इस ट्वीट के बाद ये तो क्लीयर है कि वह करण जौहर से नाराज नहीं हैं और मानते हैं कि टेक्नीकल प्रॉब्लम की वजह से ही टवीट लाइक हुआ है.