दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू हुए शाहरुख, सवाल-जवाब का चला सिलसिला - शाहरुख खान

इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके कारण हर कोई अपने घर में है. ऐसे में शाहरुख खान ने अचानक सोचा कि चलो अपने फैंस से बात करते हैं और फिर उन्होंने सवाल जवाब का सिलसिला शुरु कर दिया. फैंस लगातार सवाल करते रहे और अभिनेता अपने मजेदार अंदाज में हर किसी को जवाब देते रहे.

Shahrukh khan, Shahrukh khan give witty reply to fan inspite, शाहरुख खान, सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू हुए शाहरुख
सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू हुए शाहरुख, सवाल-जवाब का चला सिलसिला

By

Published : Apr 20, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:45 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.

इसी बीच सोमवार के दिन घर बैठे-बैठे शाहरुख खान ने अचानक सोचा कि चलो आज अपने फैंस से बात करते हैं और फिर उन्होंने सवाल जवाब का सिलसिला शुरु कर दिया. अपने जवाबों में शाहरुख का मजेदार अंदाज एक बार फिर देखने को मिला.

इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और हर कोई घर में है. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह घर में बैठकर कैसे अपना समय बिता रहे हैं. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'जनसंख्‍या में बढ़ोतरी के अलावा तीन बच्‍चों का घर पर होना बहुत मजेदार होता है. मेरे पास तो सभी शेप और साइज के हैं. तो मेरा पूरा दिन उनके साथ समय बिताने में ही चला जाता है और बचा हुआ समय अपने बच्‍चों के खिलौने साफ करने में निकल जाता है.' शाहरुख खान के तीन बच्‍चे हैं. बड़ा बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम है.

इतना ही नहीं, एक फैन ने तो शाहरुख को अपने सपने की कहानी तक सुना डाली तो उसका भी किंग खान ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. फैन ने कहा, 'मैंने कल रात सपना देखा कि गौरी मुझे मिलीं और उन्‍होंने आपके बारे में बात की और मुझसे कहा कि मैं आपसे दो बार मिल चुका हूं (जो मेरे सपने के हिसाब से सही है) मैं बहुत खुश था और उनसे कहा कि आपसे फिर मिलना चाहता हूं. आई लव यू सर और उन्‍हें (गौरी) मैं बहुत पसंद आई तो उन्‍हें मेरी तरफ से हाय कहिएगा.' इसके जवाब में शाहरुख खान बोले, 'वो आज रात जब मेरे सपने में आएगी तो मैं उन्‍हें तुम्‍हारा हाय कह दूंगा.'

शाहरुख का यह जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आया. सिर्फ यही नहीं, उन्‍होंने और भी कई सवालों के मजेदार जवाब दिए. एक फैन ने उनसे पूछा, 'सर आपको इतने लोग भला बुरा कहते हैं, फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो.' इस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने हिंदी में ही लिखा, 'बापू जी ने सिखाया था.. बुरा मत देखो, न सुनो, न कहो. उसी का पालन करता हूं आज तक.'

यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा, फैंस लगातार सवाल करते रहे और अभिनेता अपने मजंदार अंदाज में उनका जवाब देते जा रहे थे.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details