मुंबईः सुपरस्टार शाहरूख खान ने उनके द्वारा फिल्में साइन करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. अभिनेता ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं कि कब उन्होंने चुपके से कई सारी फिल्में साइन कर ली.
शाहरूख खान ने फिल्में साइन करने वाली अफवाहों पर ली चुटकी! - king khan witty reply on rumors
शाहरूख खान के पता ही नहीं है कि उन्होंने चुपके से कब कई सारी फिल्में साइन कर ली है.
srk
चुप्पी तोड़ते हुए किंग खान ने ट्वीट किया, "यह जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी गैर-मौजूदगी में और मेरे पीठ पीछे, मैं चुपके से इतनी सारी फिल्मों साइन कर चुका हूं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं है!! बॉयज और गर्ल्स मैं तब करता हूं जब मैं कह रहा हूं कि मैं फिल्म कर रहा हूं.... इसके अलावा, यह सब सच्चाई से परे है."
पढ़ें- 'यूनिवर्स बॉस' ने शेयर की 'किंग खान' के साथ तस्वीर, लिखा शानदार कैप्शन
किंग खान आखिरी बार रॉमेंटिक कॉमेडी-स्पूफ फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे.मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें चल रही थी कि किंग खान ने हाल ही में दो फिल्में साइन की है जिनकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी.रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि उनमें से एक एक्शन फिल्म होगी जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे.Last Updated : Sep 29, 2019, 9:37 PM IST