हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार साहब (Dilip Kumar) ने आज दुनिया से अलविदा कह दिया. देशभर में उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. इधर, पूरा बॉलीवुड जगत दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar dies at 98) से सदमे में है.
दिलीप साहब की एक झलक पाने को उनके फैंस बेताब हैं. इधर, दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर फिल्मी सितारों (Bollywood Stars at Dilip Kumar's House) का आना शुरु हो चुका है. बॉलीवुड जगत के कई सितारें दिलीप साहब के घर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढे़ं : 12 साल की उम्र में सायरा बानो पर चढ़ा था प्यार का परवान, ऐसी थी LOVE STORY
बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे. शाहरुख, दिलीप साहब के बेहद करीबी हैं.