दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख़ और कबीर इस ख़ास वजह से जायेंगे चीन!..... - बजरंगी भाईजान

शाहरुख़ इस खास वजह से बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फेस्टिवल (BIFF) में शामिल होने के लिए चीन जा रहे हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जाएगा.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 12, 2019, 8:11 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान इंडिया ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में बेहद पॉपुलर हैं. इन दिनों ख़बर है कि शाहरुख़ बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फेस्टिवल (BIFF) में शामिल होने के लिए चीन जा रहे हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक इस फेस्टिवल में 5 बॉलीवुड फ़िल्में दिखाई जायेंगी. जिसमें दिग्गज फ़िल्मकार सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो भी शामिल है. कार्यक्रम के ब्रोशर की मानें तो शाहरुख़ के साथ बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्म बना चुके कबीर ख़ान भी होंगे.

बता दें कि हाल के वर्षों में चीन बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए एक बड़ा बाज़ार बनकर उभरा है. चीन में आमिर ख़ान से लेकर सलमान ख़ान तक की फ़िल्में खूब देखी जाती हैं. इन दिनों चीनी बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फ़िल्म अंधाधुन ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर धमाल मचाया हुआ है.

इसके बाद अब जल्द ही श्रीदेवी की फ़िल्म मॉम भी चीन में रिलीज़ हो रही है. ऐसे में बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फेस्टिवल में भी भारतीय फ़िल्मों का चयन ख़ास मायने रखता है. BIFF के मुताबिक इससे भारतीय और चीनी फ़िल्मजगत का विकास होगा और दोनों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details