दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद - शाहरुख खान और आमिर खान

शाहरुख खान और आमिर खान ने भी अन्य सितारों की तरह सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी और इस संकट के समय से उबरने के लिए खुदा से दुआ की.

SRK aamir khan Eid wish, ETVbharat
शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

By

Published : May 26, 2020, 11:29 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में भी लोग प्यार और खुशियां बांटते हुए देश भर में ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं, सभी सितारों ने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद दी. इसी बीच मेगास्टार शाहरुख खान की मुबारकबाद में देश को इस संकट की स्थिति से उबारने की कामना थी.

अभिनेता ने खुदा से इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अल्लाह की रहमत हम सबको इस मुश्किल समय से निकलने में मदद करे.'

54 वर्षीय अभिनेता ने आगे लिखा, 'आखिर में, विश्वास ही हम सबको आगे बढ़ने में मदद करता है... सभी को ईद मुबारक. उम्मीद है कि वह हमेशा हम सब पर प्यार, शांति और एकजुटता की रहमत बरसाएगा.'

वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सभी को ईद की मुबारकबाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. अभिनेता ने लिखा, 'सभी को खुशियों भरी ईद की बधाई. ईद मुबारक. लव. ए.'

आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

पढ़ें- कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

खान की तिकड़ी में बचे सलमान खान ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए एकता पर आधारित स्पेशल सॉन्ग 'भाई भाई' रिलीज किया.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details