मुंबईः कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में भी लोग प्यार और खुशियां बांटते हुए देश भर में ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं, सभी सितारों ने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद दी. इसी बीच मेगास्टार शाहरुख खान की मुबारकबाद में देश को इस संकट की स्थिति से उबारने की कामना थी.
अभिनेता ने खुदा से इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अल्लाह की रहमत हम सबको इस मुश्किल समय से निकलने में मदद करे.'
54 वर्षीय अभिनेता ने आगे लिखा, 'आखिर में, विश्वास ही हम सबको आगे बढ़ने में मदद करता है... सभी को ईद मुबारक. उम्मीद है कि वह हमेशा हम सब पर प्यार, शांति और एकजुटता की रहमत बरसाएगा.'