दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद के बर्थडे पर 'पिता' ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुम पर गर्व है - राजेश खट्टर

हैदराबाद: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज 38 साल के हो गए हैं. 25 फरवरी 1981 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. शाहिद को आज कई लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन एक शख्स की बधाई सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वह शख्स हैं शाहिद के सौतेले पिता राजेश खट्टर. राजेश ने शाहिद के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

PC-Instagram

By

Published : Feb 25, 2019, 7:29 PM IST

राजेश ने शाहिद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक गुड लुकिंग टीनेजर से लेकर एक गुड लुकिंग यंग मैन तक. एक शानदार न्यूकमर से लेकर एक अवॉर्ड विनिंग मेगा स्टार तक. वहीं एक लविंग हसबैंड से लेकर एक अच्छे पिता तक. तुम्हारी लाइफ की ये जर्नी बहुत ही इंस्पिरेशनल है. तुम्हें देखकर बहुत प्राउड फील होता है. हैप्पी बर्थडे साशा...हमेशा शाइन करते रहना.'

बता दें कि शाहिद कपूर, पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. जब शाहिद 3 साल के थे तब पंकज और नीलिमा अलग हो गए थे. इसके बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली तो वहीं नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details