कबीर सिंह' ने मारी 100 करोड़ क्लब में एंट्री, पांचवें दिन कमा लिए इतने करोड़ - kiara advani
21 जून को रिलीज हुई शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि रिलीज के महज 5 दिन में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' की इन दिनों खूब चर्चा है. दर्शकों को खासा पसंद आने के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी के चलते अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है.
जी हां, फिल्म शानदार पारी खेलते हुए बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा चुकी है. पांचवें दिन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए कुल कलेक्शन 104.90 करोड़ हासिल कर लिया है.
'कबीर सिंह' शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. बतौर सोलो एक्टर भी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहिद की पहली फिल्म है.
इस फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब फिल्म 2019 में रिलीज हुई फिल्मों द्वारा 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली लिस्ट में 'भारत' के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है.
'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में थे. 'कबीर सिंह' में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं.